बिल्हा

सरवन देवरी की अधूरी जल जीवन मिशन परियोजना: कब बुझेगी ग्रामीणों की प्यास?

जुगनू तंबोली

बिलासपुर – जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत सरवन देवरी गांव के तीन हजार ग्रामीण आज भी शुद्ध पेयजल की बाट जोह रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत शुरू हुई करोड़ों रुपये की पेयजल परियोजना अधूरी पड़ी है और ग्रामीणों को हैंडपंप के दूषित जल या फिर गर्मी में सूखते स्रोतों के भरोसे जीना पड़ रहा है। करीब चार साल पहले इस योजना की नींव रखी गई थी। उद्देश्य था गांव के हर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाना। लेकिन आज भी न तो पानी की टंकी पूरी बन पाई है, न ही पाइपलाइन का कार्य पूरा हुआ है। गांव में जहां-तहां अधूरी पाइपलाइन पड़ी है, और टंकी परिसर की दीवारें जर्जर होने लगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छह महीने तक काम धीरे-धीरे चलता रहा, लेकिन दो महीने पहले ठेकेदार और कर्मचारी बिना सूचना के काम अधूरा छोड़कर चले गए। टंकी का आधा हिस्सा ही बन पाया है और आधे गांव में ही पाइपलाइन बिछी है। गांव में गर्मी की दस्तक के साथ ही जल संकट और गहरा गया है। अधिकतर हैंडपंप या तो सूख चुके हैं या बहुत कम पानी दे रहे हैं। ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर हैं जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
इस परियोजना के लिए लाखों-करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था और जुलाई 2024 तक इसका पूर्ण होना तय था। परंतु ठेकेदार की लापरवाही और विभागीय उदासीनता ने इसे अधर में लटका दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बिल्हा ब्लॉक प्रभारी इंजीनियर मुकेश बहेकर ने बताया कि ठेकेदार को पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सवाल यह है कि चार साल में भी अगर कार्य पूरा नहीं हो सका, तो कब तक ग्रामीणों को राहत मिलेगी? ग्रामीणों की पीड़ा और गर्मी की मार के बीच यह अधूरी परियोजना सरकारी व्यवस्था की विफलता की कहानी बयां कर रही है। जरूरत है कि जिम्मेदार अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें और सरवन देवरी के लोगों को उनका अधिकार शुद्ध पेयजल जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...