
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शुक्रवार को व्यापार विहार के एक डॉयफ्रूट्स दुकान में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे के करीब भावेश ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज नामक संस्थान के दुकान और गोदाम में आग लग गई, धुंआ बाहर आते ही हड़कंप मच गया, आनन फानन में तारबाहर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुँच आग पर काबू करने में जुट गई,
तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी और दुकान धधकने लगी थी, हालांकि की अभी प्रारम्भिक जांच में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अस्पष्ट है जिसकी जांच की जा रही है। वही घटना की जानकारी मिलते ही महापौर पूजा विधानी भी मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा ले रही थी।