छत्तीसगढ़

बिलासपुर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, बुधवार रहा सर्वाधिक दूसरा गर्म दिन

फानी तूफान के असर के खत्म होने के साथ ही एक बार फिर लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपना भीषण प्रकोप दिखा रही है, लेकिन बुधवार को तो जैसी सारी हदें ही टूट गई । सुबह से ही लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे थे और दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास सूरज सचमुच आग उगलने लगा। हर एक चीज जैसे सुलगने लगी थी। ऑनलाइन टेंपरेचर बताने वाले ऐप एक्यूवेदर के अनुसार दोपहर करीब 1:00 बजे पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। मई के दूसरे हफ्ते में ही ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इससे पहले साल 2017, 22 मई को बिलासपुर में 49.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।जो ऑल टाइम मैक्सिमम टेंपरेचर है ।

इससे पहले 28 मई 2013 में 47.4 डिग्री तापमान सर्वाधिक हुआ करता था। उस लिहाज से बुधवार को सर्वाधिक दूसरे नंबर पर पारा जा पहुंचा है। अभी तो गर्मी के करीब 2 महीने शेष है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मई के अंतिम दिनों में इस बार तापमान 50 डिग्री के भी पार चला जाएगा। इस भीषण गर्मी में पेड़ पौधे छोटे-मोटे जीव जंतु के साथ इंसान की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है। लगातार बढ़ता तापमान दुनिया के अस्तित्व के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। बुधवार को घर से बाहर निकलने वालों ने महसूस किया कि इस दिन धूप की चुभन कुछ अधिक ही महसूस हो रही है । धूप के संपर्क में आने के बाद कपड़े भी जैसे सुलगने लगे थे। तेज गर्म हवा आंखों में जलन पैदा करती रही। वहीं स्कार्फ और दूसरे साधन भी बेअसर नजर आए। घर में भी तापमान असहनीय बना रहा। कूलर और ऐसी भी बेअसर नजर आने लगे हैं। चिकित्सक इस असामान्य हालात से बचाव के लिए सुझाव दे रहे हैं। वर्तमान में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक चल रहा है। ऐसे में विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,