
रमेश राजपूत
बिलासपुर – प्रदेश में भीषण गर्मी की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जिन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया हालाँकि अभी पीएम रिपोर्ट का खुलासा नही हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला मंगला चौक के पास का है जहाँ मध्यप्रदेश के अनुपपुर निवासी फेंकूराम उरांव कोरबा में डीसी रोड लाइंस ठेका कंपनी में काम करता था। जिनका काम वर्तमान में मंगला में चल रहा है, जहां फेकूराम भी काम कर रहा था। गुरुवार दोपहर वह काम करने के बाद अपने साथियों के साथ रूम पहुंचा, जिसके बाद वह खाना खाने के लिए बैठा था। तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया और बड़बड़ाने लगा। इस घटना के बाद उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने सुपरवाइजर को सूचना दी और तत्काल उसे इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया,
जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथ काम करने वालो ने बताया कि भीषण गर्मी में लू लगने से उसकी मौत हुई है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इसी तरह दूसरी घटना सीपत थाना क्षेत्र के उच्चभट्ठी की है। जहाँ शैल कुमार सूर्यवंशी 27 वर्ष पिता कार्तिकराम घरेलु काम करती थी। जो गुरुवार को अपने कोठार में गोबर थाप रही थी। तभी गर्मी में बेहोश होकर गिर गई। इस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। सिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि युवती की लू लगने से मौत हुई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।