छत्तीसगढ़रतनपुर

सड़क सुरक्षा सप्ताह में सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाएं

रतनपुर बेलगहना मार्ग में मंगलवार सुबह से दोपहर तक एक्सीडेंट होने का सिलसिला चलता रहा ।

बिलासपुर उदय सिंह

बिलासपुर-सुबह 11 बजे, दोपहर 12 बजे और 1 बजे रतनपुर -बेलगहना मार्ग पर तीन एक्सीडेंट हुये , जिसमें तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए हैं जबकि 3 लोग सामान्य जख्मी हैं जिन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रतनपुर के डॉक्टरों ने प्रथम इलाज उपरांत रिफर कर दिया है ।
सुबह 11 बजे के करीब घासीपुर ढलान के पास रोड किनारे से बाइक मोड़ रहे युवकों को सरबुंदिया पाली थाना की ओर से आ रहे बाइक सवार रामकुमार ध्रुव पिता रामाधार ध्रुव उम्र 23 वर्ष ने ठोकर मार दिया । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि पुष्पेंद्र सिंह तवर पिता फिरोज प्रताप सिंह तवर उम्र 38 वर्ष केंदा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाइक में पीछे बैठे उसका दोस्त रुस्तम अली पिता हसन अली उम्र 35 वर्ष घायल हो गया । जिसे रतनपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां से इलाज उपरांत उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया है । इसी तरह से कृष्णा ध्रुव पिता बद्री ध्रुव उम्र 30 वर्ष तरवारी लोरमी थाना जिला मुंगेली निवासी रानी बैछाली आया हुआ था । जो दोपहर 12 बजे बेलगहना अपने रिश्तेदार के साथ घूमने जा रहा था । अभी वह रतनपुर बेलगहना मार्ग के कंचनपुर में पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार बोरी रखा हुआ था । जिससे उसके बाइक को ठोकर लगी तेज स्पीड होने के कारण युवक बाइक समेत गिर गया जिसमें उसे गंभीर चोट आई है । जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । इसी तरह से दोपहर 1 बजे रतनपुर के वार्ड नंबर 2 बेलगहना मार्ग पर एक बाइक चालक शांतनु सलाम पिता देवनारायण सलाम उम्र 35 वर्ष आवास पारा खैरा निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया । जिसकी सूचना नगर वासियों ने रतनपुर पुलिस को दिया तब मौके पर पहुंचकर रतनपुर पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां पर उसे भर्ती करा दिया गया है । वही डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है ।
जबकि खैरा निवासी युवक को डॉक्टरों के द्वारा बताया जा रहा है कि उसकी कभी भी मौत हो सकती है। इसी तरह से नगर के महामाया चौक में भी एक कार सवार ने एक बाइक चालक को ठोकर मार दिया । जिसमें बाइक चालक बाल-बाल बच गया ।

सेंदरी में ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मारी , ट्रैक्टर चालक गंभीर

कोनी थाना अंतर्गत रतनपुर बिलासपुर मार्ग के सेंदरी में शाम को ट्रक चालक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दिया । जिसके चलते ट्रैक्टर चालक सुरीत यादव को गंभीर चोटें आई है । जिसे बिलासपुर सिम्स में भर्ती करा दिया गया है । जहां पर उसकी इलाज जारी है ।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश....मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्व... बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे... सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले...