बिलासपुर

भाजपा की सरकार बनते ही 15 दिनों में गुंडागर्दी और अराजकता से मिलेगी मुक्ति….अमर अग्रवाल ने आम लोगों को दिया आश्वासन

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में बीजेपी का परचम लहराने बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद गए है। जहा बीजेपी कि रीति नीतियों के साथ अपने वादों का पुलिंदा लेकर आम जनता से कमल खिलाने आग्रह कर रहे है। इसको लेकर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल भी सघन जन संपर्क कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को मगरपारा, सिविल लाईन थाना के पीछे, जेल रोड, वैशाली नगर, विद्यानगर, विनोबा नगर में आम नागरिकों से सम्पर्क कर भाजपा के कमल निशान पर वोट देने का आग्रह किया।

जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने अमर अग्रवाल से शहर में व्याप्त अराजकता की स्थिति से मुक्त करने का आग्रह किया, भाजपा प्रत्याशी ने विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शहर की शान्ति बिलासपुर का सौंदर्य है। पिछले पॉंच वर्षों से शहर, कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी नेतृत्वविहिन था। लोगों के दुख के ऑंसू पोछने की बजाय यहॉं के नुमाइंदे, ‘‘कोई नही सुनता’’ का बहाना कर खुद अपनी किस्मत पर ऑंसू बहाते रहे, इसका सबसे बड़ा नुकसान शहर का हुआ। यहॉं राजनैतिक संरक्षण में गुंडागर्दी और गैंगवार चलता रहा, इसे रोकने वाला कोई नही था। जिनके पास पुश्तैनी जमीनें हैं, उन्हें डर सताने लगा, कहीं भू-माफिया उन पर कब्जा नही कर ले।

रातोंरात तहसील ऑफिस और भू-माफिया के अपवित्र गठबंधन से जमीनों के सहारे बदले जाने का खेल शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि वे भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने पर 15 दिन के भीतर गुण्डागर्दी और अराजकता पर रोक लगेगी। इस दौरान महेश चंद्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, नारायण गोस्वामी, राजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय, रोशन सिंह, अमित सिंह, शरद यादव, मीना गोस्वामी, रूक्मिणी साहू, मीनाक्षी गोमर्डे, रामफल खरे, रोहित गेदाम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में हुए शामिल..

भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मुरारका भवन में चार्टर्ड एकाउन्टेंट और चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में हवाई सेवा को लेकर गहन चर्चा की। भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर में जब तक पूर्ण सुविधायुक्त एयर कनेक्टिविटी नही हो सकेगी, जब तक कांग्रेस सरकार चकरभाठा एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अॅथारिटी ऑफ इंडिया को नही सौंप देती। अमर ने कांग्रेस पर हवाई सेवा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के एयरपोर्ट प्रबंधन के पास बिजली बिल पटाने के लिए पैसे नही है। जिस दिन चकरभाठा एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अॅथारिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा, सर्व सुविधा युक्त चकरभाठा एयरपोर्ट बन सकेगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउन्टेंट एस.एस. अग्रवाल किया, स्वागत भाषण राजेन्द्र अग्रवाल, संचालन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल तथा आभार प्रदर्शन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने किया।

error: Content is protected !!
Letest
सुशासन तिहार 2025:- जयरामनगर और बरतोरी में लगा समाधान शिविर....ग्रामीणों को मौके पर मिला योजनाओं का ... पुलिस की बड़ी कार्यवाही...130 नग नशीली कफ सिरफ के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अचानक इस गांव में उतरा, पीपल पेड़ के नीचे लगी चौपाल.. खाट पर बैठकर ग्रामीण... भीषण सड़क हादसा:- रतनपुर बायपास पर ट्रेलर और माजदा की टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर, फिर डीजे बनी वजह...विवाद के बाद घर में घुसकर हमला, हिंसक झड़प में 9 घायल, मल्हार नगर पंचायत में 8 वर्षों से हाईमास्ट लाइटें बंद... दुर्घटना का बना हुआ है खतरा, रेलकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी..पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला किया दर्ज, सुशासन तिहार 2025:- जिले में 66 समाधान शिविरों में मिलेगा जनता को लाभ...कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...52 हजार के 3 मोबाइल बरामद, रतनपुर में आकाशीय बिजली का कहर:- एक बालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल,