बिलासपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: अंतिम चरण में हुआ मतदान….मतदाताओं ने जोरदार की भागीदारी, 78.08 प्रतिशत रहे आंकड़े,

रमेश राजपूत
बिलासपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत बिलासपुर जिले के कोटा और तखतपुर जनपदों में आज हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कोटा जनपद में कुल 1,50,908 मतदाता थे, जिनमें से 1,13,935 लोगों ने मतदान किया। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 75.52%, महिला मतदाताओं का 75.49%, और तृतीय लिंग का 20.00% रहा। वहीं, तखतपुर जनपद में कुल 2,08,291 मतदाताओं में से 1,59,359 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 75.71%, महिलाओं का 77.32%, और तृतीय लिंग का 0.00% दर्ज किया गया। जिले में कुल मिलाकर 3,59,199 मतदाताओं में से 2,73,294 ने मतदान किया, जिससे औसत मतदान प्रतिशत 76.08% रहा। महिला मतदाताओं का उत्साह पुरुषों से अधिक देखने को मिला।

चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं, लेकिन मतदाता जोश के साथ अपनी बारी का इंतजार करते रहे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़े संकलित किए जा रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में घोषित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद