
रमेश राजपूत

बिलासपुर- रविवार को प्रदेश में दोपहर 32 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें जशपुर से 16,महासमुंद से 12, कोरबा से 2, रायपुर और बिलासपुर से एक एक मरीज मिले है।

रायपुर और बिलासपुर में मिले मरीजों की रिपोर्ट निजी डाइग्नोसिस सेंटर से प्राप्त हुई है। इसी के साथ एक्टिव मामले 376 हो चुके है और कुल संक्रमित मामले 479 तक पहुँच गई है।
8 माह का बच्चा भी आया कोरोना के चपेट में…
रविवार को प्रदेश में मिले 32 नए मरीजों के साथ बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक से एक 8 माह के बच्चे की पहचान कोरोना पॉजिटिव के रूप में हुई है, इसके साथ ही अब बिलासपुर जिले में 45 एक्टिव मरीज हो चुके है।