
रमेश राजपूत
बिलासपुर- जिले में ईद पर्व के मद्देनजर रविवार को किराना, सेवई, मटन चिकन, पोल्ट्री फार्म और मिठाई दुकानो को खुला रखने के निर्देश जारी किए गए है, गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते रविवार को इन दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध था पर ईद के कारण 24 मई को किराना,सेवई मटन,चिकन पोल्ट्री फार्म सहित किराना और मिठाई की दुकान, मिल्क पार्लर से प्रतिबंध हटाया गया।
जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।