
रमेश राजपूत बिलासपुर – थाना तोरवा अंतर्गत स्थित देवरीडीह नहर पारा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में अज्ञात नवजात शिशु दो भागों में उम्र क़रीबन पंद्रह से बीस दिन मृतवस्था में मिली, घटना की सूचना थाने में प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए पुलिस बल मौक़े पर रवाना किया गया साथ ही इसकी सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली को भी दी गई सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू तत्काल मौक़े पर पहुँचे
घटना स्थल का मुआयना किया तथा फ़ोरेंसिक एक्स्पर्ट डॉक्टर विश्वास और डॉक्टर त्रिपाठी(वेटनरी )को भी घटना की जानकारी दी उनके द्वारा भी घटना स्थल का मुआयना किया गया अज्ञात नवजात शिशु की मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं होने से अग्रिम कार्यवाही में मर्ग पंचनामा कर पीएम कराया गया वही अब पी एम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की तैयारी पुलिस कर रही है।