छत्तीसगढ़बिलासपुर

विकास भवन का लिफ्ट लंबे अरसे से बंद विकलांग और बुजुर्गों को हो रही परेशानी

जब विकास भवन पहुंचे लोगो का सामना बंद लिफ्ट से होता है ,जाहिर तौर पर ऐसे में विकास पर सवाल तो उठेंगे ही

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

नगर निगम बिलासपुर की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। अब कहने को तो नगर निगम का दफ्तर जिस भवन से संचालित होता है उसे विकास भवन कहते हैं, लेकिन व्यवस्था यहां भी इस कदर जर्जर है कि विकास का कोई अस्तित्व यहां नजर नहीं आता। रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपना काम लेकर विकास भवन पहुंचते हैं। इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के ऊपर मार्ले में पहुंचने के लिए लिफ्ट मौजूद है लेकिन आरंभ से ही यह लिफ्ट चलता कम है और ख़राब अधिक होता है । फिलहाल पिछले चार-पांच महीनों से यह लिफ्ट बंद है ।लिफ्ट के नाम पर हाथी का वह दांत पेश किया गया है जो खाने के कुछ और है,और दिखाने के कुछ और। लिफ्ट तो है मगर चलती नहीं । यहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग और विकलांग भी रोजाना आते हैं । लिफ्ट बंद होने की वजह से उन्हें सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर जाना पड़ता है । ज़ाहिर तौर पर यह उनके लिए बेहद कठिन काम है । कई बार लिफ्ट बंद होने की वजह से ऐसे लोग ,वापस लौट जाते हैं लेकिन बिलासपुर में विकास की अवधारणा को अंजाम तक पहुंचाने वाले अधिकारी और कर्मचारी जिस भवन से अपना कार्य निष्पादित करते हैं उसी भवन की बिल्डिंग के लिफ्ट का अक्सर बंद रहना ,चिराग तले अंधेरा वाली उक्ति को सही साबित करती है।

इसकी शिकायत लगातार की जाती रही है, तो जवाब में लिफ्ट सुधार करने वाले इंजीनियर को तलब करने और उनके जल्द ही आकर सुधारने का हवाला दिया जाता है । विडंबना यह है कि लिफ्ट अगर सुधर भी जाए तो वह कुछ ही दिनों तक सुचारू रूप से काम करता है फिर वही स्थिति होती है। बेहतर होगा इससे निपटने लिफ्ट को बदला जाए और ऐसा लिफ्ट लगाया जाए जो सही तरीके से काम करें। बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे उस समय बड़े हास्यास्पद लगते हैं जब विकास भवन पहुंचे लोगो का सामना बंद लिफ्ट से होता है ,जाहिर तौर पर ऐसे में विकास पर सवाल तो उठेंगे ही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...