सक्ती

अवैध संबंध और पैसों के विवाद में महिला की हत्या….आरोपी गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

सक्ति – जिला सक्ती के बाराद्वार थाना अंतर्गत डुमरपारा गांव में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतिका की पहचान दुवासबाई केंवट के रूप में हुई है, जबकि आरोपी रामकुमार केंवट उर्फ कर्रीहा उम्र 48 वर्ष निवासी डुमरपारा है। घटना की जानकारी 30 मई की रात लगभग 10 बजे थाना बाराद्वार को मिली। सूचना पर थाना प्रभारी लखन लाल पटेल टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतिका दुवासबाई केंवट का शव पड़ोसी युधिष्ठिर केंवट के खंडहरनुमा मकान में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। उसके सिर, माथे और शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। प्रार्थी रामकुमार मृतिका के पति ने पुलिस को बताया कि वह सुबह डोंगरीडीह आश्रम में कार्यक्रम में गया था और शाम 7 बजे लौटने पर पत्नी घर पर नहीं मिली। खोजबीन में शव बरामद हुआ। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की सहायता से जांच की गई।जांच में सामने आया कि मृतिका और आरोपी रामकुमार केंवट के बीच करीब 10 वर्षों से अवैध संबंध थे। 30 मई की दोपहर दुवासबाई आरोपी के घर आई और पास के सुने मकान में बुलाकर पांच हजार रुपये की मांग की। पैसे नहीं होने की बात पर नाराज होकर उसने आरोपी को थप्पड़ मारा। गुस्से में आरोपी ने लकड़ी के गुटके से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को कंबल से ढंक कर भाग गया।
कोरबा से बुलाए गए डॉग स्क्वॉड ‘बाघा’ की मदद से आरोपी की पहचान की गई। आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए, जिसे एफएसएल टीम ने मानव रक्त की पुष्टि की। हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का गुटका भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...