
जुगनू तंबोली
रतनपुर – दीपावली के मद्देनजर जुआरियों पर नकेल कसने पुलिस लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रतनपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की जोगी अमराई रतनपुर पेंडरी तालाब के पास कुछ लोग रूपयों पैसो का दाँव लगाकर जुआ खेल रहें हैं। सूचना पर थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर रतनपुर पुलिस द्वारा जोगीअमराई रतनपुर पेंडरी तालाब के पास रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआरी अमर साहू 440 रूपये, धीर सिंह ठाकुर से 180 रूपये, उत्तर कुमार से 170 रूपये, धर्मेन्द्र रोहिदास से 250 रूपये, देवानंद मरावी से 970 रूपये, दुखीराम कश्यप से 140 रूपये कुल नगदी रकम 2150 रूपये 01 नग चादर व 52 पत्ती ताश को जप्त कर, आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।