बिलासपुर

तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से दो बार हादसा…..घायल व्यक्ति की अस्पताल में हुई मौत

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाए जा रहे ई-रिक्शा ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रपटा चौक, सब्जी मंडी चाटीडीह की रहने वाली महिला पावर्ती चौधरी ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति बृज बिहारी चौधरी उम्र 41 वर्ष की मृत्यु एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते हुई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 3 जून 2025 की दोपहर करीब 2:30 बजे की है। बृज बिहारी चौधरी किराने की दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे। जब वे सब्जी मंडी स्थित देवांगन पान ठेला के पास सड़क पर पैदल चल रहे थे, तभी ई-रिक्शा क्रमांक CG-10BS 8421 का चालक तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उन्हें ठोकर मार दी। इस टक्कर से बृज बिहारी घायल हो गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर उनकी पत्नी पावर्ती चौधरी घटनास्थल पर पहुंचीं।

ई-रिक्शा चालक ने घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का आश्वासन दिया और उन्हें तथा एक परिचित महिला को भी रिक्शा में बैठा लिया। करीब 3:30 बजे जब वे सिम्स अस्पताल के आपातकालीन गेट पर पहुंचे, तभी चालक ने अस्पताल परिसर में ही ई-रिक्शा को फिर से तेज रफ्तार में चलाया और वाहन पलट गया। इस दौरान बृज बिहारी फिर से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिम्स के आपात कक्ष ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया और अपनी रिक्शा वहीं छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि उसके भी शरीर में चोटें आई हैं और उसे दर्द बना हुआ है। उसने इस घटना को लेकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ई-रिक्शा चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1), 125(a) और 281 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। यह हृदय विदारक घटना लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करती है। शहर में सड़क सुरक्षा और ई-रिक्शा चालकों के लिए कड़े नियमन की सख्त जरूरत महसूस की जा रही रही है।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर ने आदिवासी बहुल ग्रामों का किया सघन दौरा... शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभू... पचपेड़ी:- अवैध रेत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 10 जब्त वाहन के अज्ञात मालिक-चालकों पर एफआईआर दर्ज... जमीन विवाद में बाप- बेटे ने मिलकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट....कुल्हाड़ी और लाठी से किया हमला, गंदी नियत से घर मे घुसे आरोपियों ने महिला को उतारा मौत के घाट...साड़ी से घोंटा गला, बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान... अवैध शराब बनाकर कमाएं 50 लाख की संपत्ति होगी जब्त, पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट....फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर:- खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा...जमीन विवाद में छोटी बहन के बेटे ने ही ली थी... POLICE TRANSFER:- एसपी ने 31 पुलिस कर्मियों का किया तबादला...भेजे गए दूसरे थाने,चौकी जिले में फिर एक हत्या....गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह.... दो आरोपियों पर हत्या का मामल... चरित्र शंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या.... चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,