बिलासपुर

शिक्षक से झपटमारी और किसान परिवार के घर चोरी के मामलों का खुलासा…. सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में झपटमारी और चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा 2 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अप.क्र. 792/2025 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस और अप.क्र. 805/2025 धारा 331(4), 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत की गई।

प्रार्थी राममूर्ति साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 मई की रात चांटीडीह मोड़ के पास दो अज्ञात युवकों ने उनसे मोबाइल और सोने की चेन झपट ली थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मनीष गंधर्व उर्फ दादू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी अंकित साहू फरार था। 7 जून को सूचना मिली कि अंकित शनिचरी रपटा क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया।

पूछताछ में अंकित ने साथी अनीश मेमन के साथ मिलकर चिंगराजपारा क्षेत्र में एक घर से 2 लाख रुपये के जेवर चोरी करना स्वीकारा। इन जेवरों को अनीश ने अपनी मां शबाना बेगम के माध्यम से बैंक में गिरवी रखा और कुछ जेवर रतनपुर के सुनार पंकज सोनी को 30 हजार रुपये में बेच दिए थे। आरोपियों से बरामद जेवर प्रार्थिया अनुपा साहू की चोरी गई संपत्ति के रूप में चिन्हित किए गए। पुलिस ने आरोपी अंकित साहू, अनीश मेमन, शबाना बेगम और पंकज सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में सरकंडा पुलिस टीम के प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, विवेक राय, विकास यादव, एस.के. पाटले और संजीव जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने टीम की प्रशंसा की है।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर ने आदिवासी बहुल ग्रामों का किया सघन दौरा... शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभू... पचपेड़ी:- अवैध रेत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 10 जब्त वाहन के अज्ञात मालिक-चालकों पर एफआईआर दर्ज... जमीन विवाद में बाप- बेटे ने मिलकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट....कुल्हाड़ी और लाठी से किया हमला, गंदी नियत से घर मे घुसे आरोपियों ने महिला को उतारा मौत के घाट...साड़ी से घोंटा गला, बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान... अवैध शराब बनाकर कमाएं 50 लाख की संपत्ति होगी जब्त, पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट....फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर:- खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा...जमीन विवाद में छोटी बहन के बेटे ने ही ली थी... POLICE TRANSFER:- एसपी ने 31 पुलिस कर्मियों का किया तबादला...भेजे गए दूसरे थाने,चौकी जिले में फिर एक हत्या....गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह.... दो आरोपियों पर हत्या का मामल... चरित्र शंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या.... चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,