बिलासपुरसमस्या

देवरीखुर्द चौक पर आंदोलन कर रहे लोगों का बैनर पोस्टर ले उड़े विरोधी, आज चक्काजाम

उदय सिंह

शहर से सटे ग्राम पंचायत देवरी खुर्द की हालत बेहद दयनीय है ।प्रशासनिक जांच में यह साबित हो चुका है कि देवरीखुर्द वर्षा छाया क्षेत्र में है और यह क्षेत्र नदी किनारे होने के बावजूद यहाँ भीषण जल संकट की स्थिति है ।अगर जल्द ही कुछ सकारात्मक नहीं किया गया तो आने वाले वर्षों में यह इलाका मानव विहीन हो सकता है ,क्योंकि यहां पानी है ही नहीं। या तो शहर से लाकर पानी उपलब्ध कराना होगा या फिर यहां वाटर रिचार्ज करने की कोशिश करनी होगी। वही यहां की सड़कें भी बेहद खराब है। विकास यहां छू तक नहीं गया है। लिहाजा प्रशासन की नींद तोड़ने के लिए आजाद युवा संगठन के साथ क्षेत्र के नागरिक पिछले 6 दिनों से देवरीखुर्द चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनके धरना प्रदर्शन से जिला प्रशासन को तो कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन संगठन के विरोधियों की नींद उड़ गई और उन्होंने धरना प्रदर्शन को ध्वस्त करने के लिए अजीब अजीब हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए। धरना स्थल पर लगे बैनर पोस्टर तक चुरा लिया गया। ऐसी ओछी हरकत पर आजाद युवा संगठन के इशहाक कुरैशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए इस बहाने ही सही विरोधियों ने भी धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन तो दिया है ।इसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि विरोधी केवल 3 फीट के छोटे बैनर ही क्यों ले गए । अगर उन्हें इसकी जरूरत थी तो यहां लगे बड़े बैनर भी वे खुशी-खुशी ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज बैनर चोरी किया गया है। कल मंच भी उखाड़ दिया जाएगा ,लेकिन इससे आंदोलनकारियों का हौसला डिगने वाला नहीं है ।

वहीं पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की अनदेखी के चलते अब देवरीखुर्द वासियों ने चक्का जाम का निर्णय लिया है ।पंचायत भवन से हाई स्कूल बर खदान एवं चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति से एफसीआई गोदाम तक की सड़क को बनवाने , पानी की समस्या के निराकरण , वार्ड नंबर 8 ,11, 17, 18 के लगभग 5 एकड़ 25 डिसमिल आबादी घोषित परिवारों को पट्टा वितरण, ईट भट्टे से आने वाली भारी वाहनों पर निषेध ,अंधा मोड़ को सीधा करने की मांग को लेकर मंगलवार को आजाद युवा संगठन और गांव पंचायत देवरी खुर्द के निवासी पुलिस चौकी के पास 12:00 बजे से चक्का जाम करेंगे। इससे यहां विवाद की स्थिति भी पैदा हो सकती है , लेकिन प्रशासन ने अब तक इसे लेकर कोई गंभीरता प्रदर्शित नहीं की है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार