
जुगनू तंबोली
रतनपुर – पाली वन परिक्षेत्र से एक हाथी विचरण करते हुए रतनपुर क्षेत्र के बाँसाझाल कंचनपुर कुपाबांधा के जंगल पहुँच गया है। वन विभाग अलर्ट ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और क्षेत्र में सतत निगरानी की जा रही है। विभाग को हाथी के पग चिन्ह भी जंगल मे देखने को मिल रहे है, जिससे हाथी के क्षेत्र में होने की पुष्टि हो रही है। वन विभाग ने आज हाथी के रतनपुर के समीप बांसाझाल, कंचनपुर, कुपाबाँधा के जंगल मे पहुचने की सूचना दी है
वही वन विभाग ने स्थानीय कोटवारों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को इस विषय में जानकारी दें और जंगल की ओर न जाने की समझाइश दें। वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और हाथी की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है। वही रतनपुर क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत है जो जान माल के नुकसान को लेकर चिंतित है, फिलहाल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग की टीम पूरी तरह तैयार है।