
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर-खेत की सुरक्षा के लिए किसानों द्वारा फेसिंग करने कटीले तार लगाए जाते हैं जिससे उनका खेत सुरक्षित रह सके, इसी के तहत ढेंका बाईपास के पास रहने वाले किसान ने भी अपने खेत की फेसिंग करने करीब 10 हज़ार कीमत की 200 फिट कटीले तार खरीदा था, जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था।जिसके बाद किसान ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई थी, वही किसान की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई, इसी बीच पुलिस ने सिरगिट्टी धुमा हाईस्कूल के पास रहने वाले दो
युवक जस्सू खांडे पिता रामदास खांडे उम्र 29 वर्ष और सुरेश यादव पिता फिरतू राम यादव उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने कटीले तार की चोरी करना कबूल लिया। जिनकी निशानदेही पर 10 हज़ार कीमत के फेसिंग तार को जप्त कर लिया गया है। और आरोपियों के खिलाफ धारा 51/2021, आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है