
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में एक रिटायर्ड शिक्षक से बाईक बदमाश सवार 50 हजार रूपये छीनकर फरार हो गये। घटना गुरूवार की है। इस मामले में आज पीड़ित ने थाने पहुॅचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने मेें जुटी है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में जानकारी नही लग सकी है पर फुटेज के आधार पर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाईक सवार बदमाश बैंक से ही रिटायर्ड शिक्षक का पीछा कर रहे थे। डभरा थाना से मिली जानकारी के अनुसार चुरतेला निवासी रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा स्कूटी से डभरा के ईलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) पेैसे निकालने आए थे। बैंक से 50 हजार रूपये निकालकर लक्ष्मी प्रसाद अपने घर पहुॅचे। घर के सामने वे स्कूटी खड़ी कर डिक्की से पैसे निकाल रहे थे इस दौरान बाईक मेें सवार दो बदमाश तेजी आए और उनके हाथ से रूपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये।

आज डभरा थाना पहुॅचकर पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तब यह बात सामने आई की बाईक सवार बदमाश बैंक से ही रिटायर्ड शिक्षक का पीछा कर रहे थे और चुरतेला गांव में उनके घर के सामने जैसे ही रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद ने डिक्की से पैेसे निकाले वे थैला छीनकर फरार हो गये। पेमेंट काउंटर के पास का सीसीटीवी कैमरा था बंद इस लिए आरोपियों की स्पष्ट तस्वीर नही मिल सकी डभरा पुलिस रिटायर्ड शिक्षक से पैसे छीनने वालों की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन पेमेंट काउंटर के पास सीसीटीवी बंद होने से चेहरा स्पष्ट रूप से पहचान नहीं आ रहा है। कुछ माह पूर्व भी थाना चौक डभरा में लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन राहगीर के सजगता के कारण लुटरे असफल होकर भाग गए थे। डभरा पुलिस का कहना है कि आरोपी बैंक से ही रेकी करते हुए बुजुर्ग शिक्षक का पीछा करते हुए उनके गांव तक पहुंच थे और मौका मिलते ही पैसों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये।