
उदय सिंह
बिलासपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 तक विभागीय वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। आवेदन वे विद्यार्थी कर सकते हैं, जिन्होंने सत्र 2025-26 में किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उनकी जन्मतिथि 1 मई 2014 से पूर्व और 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए।