
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां फैली अवस्थाओं को लेकर उचित निर्देश दिए हैं आपको बता दें दवाइयों की उपलब्धता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही थी। जिसको लेकर सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला को भी शिकायत मिली,
जिस पर उन्होंने हॉस्पिटल पहुंच रेड क्रॉस के जिम्मेदार अफसरों को पेंडिंग राशि का भुगतान एक हफ्ते के अंदर करने का भरोसा दिलाते हुए, दवाइयों की सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नेत्र विभाग में मरीजों को उचित सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से एसी की व्यवस्था करने के निर्देश तत्कालिक सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता को दिए हैं वही स्टोर में फैली अव्यवस्था को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।
साथ ही ब्लड बैंक में आवश्यकता अनुरूप ब्लड उपलब्ध नहीं होने से असंतुष्टि जाहिर करते हुए शिविर लगाकर ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।