
उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के नेतानगर निवासी धनन्जय तिवारी पूर्व माध्यमिक शाला खोरसी में सहायक शिक्षक के पद पर है जो दीपावली त्योहार मनाने के लिए पैसा निकालने मस्तूरी स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया दोपहर 12 बजे के आसपास पंहुचे जहाँ उन्होंने 90 हजार नगद निकाले जिसमे से 15 हजार को अपने जेब मे रख बाकी के रकम 75 हजार को अपने एक्टिवा क्र.CG 10 AU 7939 के डिग्गी में रख जोंधरा चौक तरफ गए वहाँ से फिर बस्ती अंदर अपने परिचित के यहाँ दोपहर 1 बजे के आसपास पहुँचे तो देखा कि।

उनके गाड़ी के पीछे दो अज्ञात एक बाइक में हेलमेट लगाए हुए उनका पीछा कर रहे है। जिसे नजरअंदाज कर अपने परिचित के घर के अंदर चले गये, 10 मिनट बाद बाहर आकर परिचित को पैसे देने एक्टिवा के अंदर डिग्गी को देखा तो पैसा उसमे नही दिखा जिसके बाद उन्होंने मस्तूरी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।