
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र अंतर्गत शराब दुकान के पास दो वाहनों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे सड़क में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से वाहन को हटाने के बाद रास्ता बहाल किया।मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी
अंतर्गत स्थित शराब दुकान के आगे लदहा तालाब के पास मोड में बुधवार की सुबह 7:30 बजे के आसपास पचपेड़ी की ओर से मल्हार की ओर आ रही ट्रक क्र. CG 16 CJ 8739 और मस्तूरी से पचपेड़ी की ओर जा रही ट्रेलर क्र. CG 12 S 8191 में आमने सामने भिड़ंत हो गई।
जिससे दोनों वाहनों के ड्राइवर बाल बाल बच गए दोनों वाहनों के बीच सड़क में भिड़ंत के बाद सड़क में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई जिसके घंटों बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क में फंसे वाहन को हटाया तब जाकर रास्ता बहाल हो पाया वही दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार है और अभी तक किसी वाहन मालिक ने इस घटना की पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।