
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी के ग्राम बिनैका में मजदूरी के पैसे की लेनदेन की बात को लेकर गॉव के दो परिवारों के बीच विवाद मारपीट होने पर दोनो पक्षों को मामूली चोटें आई थी दोनो पक्षों द्वारा चौकी मल्हार में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था इसी बात को लेकर 10.03.21 को आरोपी ओमप्रकाश कुर्रे अपने लड़कों तथा कुछ बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर लाठी , डण्डा , लोहे का पाईप , कुल्हाड़ी लेकर योजनाबद्ध तरीके से दूसरे पक्ष के चैतराम के घर जाकर चैतराम पक्ष के लोगों को जान से मारने की नियत से उसके घर के आंगन मे जाकर जान लेवा हमला कर दिया गया जिससे चैतराम कोसले , रामेश्वर कोसले , कलेश कोसले , जगेश कोसले , रेशम बाई व अन्य उसके परिवार वालों को मारकर घायल कर दिये एवं मरा हुआ समझकर छोड़कर वहाँ से भाग गये
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रकरण के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पाण्डे द्वारा थाना प्रभारी मस्तूरी एवं चौकी प्रभारी मल्हार की टीम को लेकर तत्काल मौके पर गये और प्रकरण के आरोपी संजय कुर्रे पिता ओमप्रकाश कुर्रे, भावसिंह कुर्रे पिता ओमप्रकाश कुर्रे, राजेश कुर्रे पिता ओमप्रकाश कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मस्तुरी सुरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना मस्तुरी की टीम तथा चौकी प्रभारी मल्हार हेमन्त पाटले एवं चौकी मल्हार की टीम का विशेष योगदान रहा ।