
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र के ग्राम सलका में एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम बालक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सलका निवासी सियाराम नायक का 2 वर्षीय पुत्र चंद्रभान नायक सोमवार दोपहर अपने घर के सामने खेल रहा था। उसी दौरान घर में लगाए गए अस्थायी बिजली कनेक्शन का अर्थिंग तार टूटकर जमीन पर गिर गया था। बताया जा रहा है कि बिजली का कनेक्शन पास के बिजली खंभे से अवैध रूप से लिया गया था। खेलते-खेलते मासूम चंद्रभान उस अर्थिंग तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया।
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर के भीतर थे। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, बच्चा बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में चंद्रभान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा लेकर पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना लापरवाहीवश हुई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बिजली कनेक्शन अवैध था और जिम्मेदार कौन है।इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।