
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना पचपेड़ी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्यारे मोहन यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कोकड़ी, ने अपने खेत में अवैध रूप से करंट वाला झटका तार लगाया था, जिसकी चपेट में आने से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हो गई थी। घटना के बाद थाना पचपेड़ी में मर्ग क्रमांक 21/25 के तहत जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि खेत में लगाए गए झटका तार से करंट लगने के कारण पंकज की मौत हुई। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 177/2025, धारा 105 बीएनएस गैर इरादतन हत्या के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ग़ौरतलब है कि घटना 6 मई की है जब ग्राम कोकड़ी निवासी अनिता जगत अपने 10 वर्षीय बेटे पंकज कुमार जगत के साथ तेंदुपत्ता तोड़ने गांव के ही मटासी खार तरफ जा रही थी तभी आरोपी प्यारेमोहन के खेत के किनारे लगे करंट की चपेट में मासूम पंकज आ गया और तड़पने लगा
जिसे बचाने की कोशिश में माँ अनिता भी करेंट की चपेट में आ गई और वही गिरकर तड़पने लगे, जिसे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल हॉस्पिटल पहुचाया था लेकिन चिकित्सको ने 10 वर्षीय बेटे पंकज को मृत घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पूरे मामले की विवेचना में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार, सउनि ओंकार बंजारे, प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे एवं आरक्षक ज्ञान भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।