पचपेड़ी

पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार… खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की गई थी जान, बचाने के प्रयास में माँ भी हुई थी घायल,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना पचपेड़ी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्यारे मोहन यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कोकड़ी, ने अपने खेत में अवैध रूप से करंट वाला झटका तार लगाया था, जिसकी चपेट में आने से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हो गई थी। घटना के बाद थाना पचपेड़ी में मर्ग क्रमांक 21/25 के तहत जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि खेत में लगाए गए झटका तार से करंट लगने के कारण पंकज की मौत हुई। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 177/2025, धारा 105 बीएनएस गैर इरादतन हत्या के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ग़ौरतलब है कि घटना 6 मई की है जब ग्राम कोकड़ी निवासी अनिता जगत अपने 10 वर्षीय बेटे पंकज कुमार जगत के साथ तेंदुपत्ता तोड़ने गांव के ही मटासी खार तरफ जा रही थी तभी आरोपी प्यारेमोहन के खेत के किनारे लगे करंट की चपेट में मासूम पंकज आ गया और तड़पने लगा

जिसे बचाने की कोशिश में माँ अनिता भी करेंट की चपेट में आ गई और वही गिरकर तड़पने लगे, जिसे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल हॉस्पिटल पहुचाया था लेकिन चिकित्सको ने 10 वर्षीय बेटे पंकज को मृत घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

पूरे मामले की विवेचना में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार, सउनि ओंकार बंजारे, प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे एवं आरक्षक ज्ञान भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल... पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूल... भूपेश के पुत्र मोह में कांग्रेस सड़कों पर, भाजपा ने किया कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश :- अमर अग्रवाल बिलासपुर : नकली होने के संदेह में बाहरी खोवा और पनीर जब्त...औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी, बिलासपुर: नकली कॉस्मेटिक की खोज में छापेमारी...एक दुकान से मिला दवाओं का जखीरा, बिना लाइसेंस चल रहा ...