मल्हार

VIDEO मल्हार: जंगल से भटके दो हिरण पहुंचे मल्हार….रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम

उदय सिंह

बिलासपुर – नगर पंचायत मल्हार क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अनोखी और रोमांचक घटना सामने आई, जब दो हिरण भटकते हुए ग्राम जैतपुर और ग्राम बैटरी के पास देखे गए। हिरणों की मौजूदगी ने ग्रामीणों को चौंका दिया, क्योंकि यह क्षेत्र वन्य जीवों की उपस्थिति के लिए नहीं जाना जाता। आसपास घना जंगल भी नहीं है, जिससे सवाल खड़ा हुआ कि आखिर ये हिरण यहां कैसे पहुंचे। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब हरियाली अमावस्या के दिन कई ग्रामीण खेतों की ओर निकले थे। तभी उन्होंने दो हिरणों को खेतों में शांतिपूर्वक विचरण करते हुए देखा। यह दृश्य गांव में कौतूहल और रोमांच का विषय बन गया और थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ खेतों की ओर उमड़ पड़ी। भीड़ और शोरगुल से घबराकर हिरण खेतों से भाग निकले और मल्हार के वार्ड क्रमांक 10 स्थित हनुमान डबरी नहर के किनारे एक बाड़ी में जा छिपे। हिरणों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

कुछ ही देर में मल्हार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले वहां मौजूद भीड़ को हटाया। पुलिस ने वन विभाग को भी जानकारी दी और तब तक हिरणों की निगरानी में जुटी रही। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुँचने के बाद पिंजरा लगाकर रेस्क्यू किया जा रहा है ताकि दोनों हिरणों को सुरक्षित पकड़कर बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी वन्य प्राणी अभ्यारण्य में छोड़ा जा सके। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हिरण संभवतः पास के किसी छोटे जंगल या हरियाली क्षेत्र से भटकते हुए आबादी में पहुंच गए होंगे। वन्य जीवों के प्राकृतिक आवासों के सिकुड़ने के कारण अब ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में जानवरों को नुकसान न पहुंचाएं और प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

error: Content is protected !!
Letest
युवक की हत्या का मामला उजागर.....दो आरोपी गिरफ्तार, साथ बैठकर पी शराब फिर कर दी हत्या, आरक्षक भर्ती : लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी...परीक्षा में शामिल होने के लिए व... VIDEO उफनते नाले में बही कार: 24 घंटे बाद भी मासूम तेजस का सुराग नहीं, घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिली... रतनपुर में हरेली पर्व पर गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन...मोरध्वज कला मंच की पहल को सराहा... तालाब में मछली पकड़ने गए सरपंच पति की डूबने से हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस जुटी जांच... सुने मकान से ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी की चोरी...नाबालिग चोर और खरीददार गिरफ्तार ब्याज का लालच दिखाकर 1 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी..शातिर आरोपी गिरफ्तार, सीपत: मवेशी तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, स्वराज माजदा सहित 17 मवेशी जब्त...पुलिस ने की घेराबंदी, मस्तूरी :- सांप के काटने से 10 माह की मासूम की मौत, दूसरी बच्ची भी गंभीर हालत में सिम्स रेफर..करैत क... ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: चकरभाठा हत्या कांड में सास, पत्नी सहित चार गिरफ्तार...1 लाख रुपए में ...