मल्हार

VIDEO मल्हार: जंगल से भटके दो हिरण पहुंचे मल्हार….रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम

उदय सिंह

बिलासपुर – नगर पंचायत मल्हार क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अनोखी और रोमांचक घटना सामने आई, जब दो हिरण भटकते हुए ग्राम जैतपुर और ग्राम बैटरी के पास देखे गए। हिरणों की मौजूदगी ने ग्रामीणों को चौंका दिया, क्योंकि यह क्षेत्र वन्य जीवों की उपस्थिति के लिए नहीं जाना जाता। आसपास घना जंगल भी नहीं है, जिससे सवाल खड़ा हुआ कि आखिर ये हिरण यहां कैसे पहुंचे। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब हरियाली अमावस्या के दिन कई ग्रामीण खेतों की ओर निकले थे। तभी उन्होंने दो हिरणों को खेतों में शांतिपूर्वक विचरण करते हुए देखा। यह दृश्य गांव में कौतूहल और रोमांच का विषय बन गया और थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ खेतों की ओर उमड़ पड़ी। भीड़ और शोरगुल से घबराकर हिरण खेतों से भाग निकले और मल्हार के वार्ड क्रमांक 10 स्थित हनुमान डबरी नहर के किनारे एक बाड़ी में जा छिपे। हिरणों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

कुछ ही देर में मल्हार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले वहां मौजूद भीड़ को हटाया। पुलिस ने वन विभाग को भी जानकारी दी और तब तक हिरणों की निगरानी में जुटी रही। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुँचने के बाद पिंजरा लगाकर रेस्क्यू किया जा रहा है ताकि दोनों हिरणों को सुरक्षित पकड़कर बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी वन्य प्राणी अभ्यारण्य में छोड़ा जा सके। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हिरण संभवतः पास के किसी छोटे जंगल या हरियाली क्षेत्र से भटकते हुए आबादी में पहुंच गए होंगे। वन्य जीवों के प्राकृतिक आवासों के सिकुड़ने के कारण अब ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में जानवरों को नुकसान न पहुंचाएं और प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

error: Content is protected !!
Letest
ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त,