
रमेश राजपूत

बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा स्थित नवा तालाब में बुधवार की सुबह नहाने गए एक युवक को तालाब पार करने की कोशिश करना भारी पड़ गया, इस कोशिश में वह गहराई में डूब किया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चिंगराजपारा के ही अटल आवास में रहने वाले 18 वर्षीय युवक सूरज उर्फ महेंद्र सेन्द्रे पिता गन्नू सेन्द्रे बुधवार को जिद कर घर से तालाब में नहाने पहुँचा था, जो तालाब को पार करने की कोशिश कर रहा था,

तभी वह डूबने लगा आस पास के लोगों ने युवक को डूबते हुए देखा और बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक गहराई में चला गया और उसकी सांसे थम गई। युवक को बाहर निकालकर सरकंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात पीएम के लिए भेज दिया वहीँ लोगों से घटना की जानकारी लेकर अपनी विवेचना में जुट गई है।