अवर्गीकृत

सार्वजनिक प्रतिष्ठान रचनात्मक कार्य में आगे आयें,बिलासा ताल परिसर में ताम्रध्वज साहू ने किया रूद्राक्ष पौधरोपण

डेस्क

लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासा ताल परिसर में रूद्राक्ष पौधरोपण किया। इसके पूर्व उन्होंने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिये एसईसीएल के सीएसआर मद से प्रदत्त 49 सीटर वाहन एवं जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल के दिव्यांग बच्चों हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त 24 सीटर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक शैलेष पाण्डेय एवं रश्मि सिंह भी मौजूद थीं। रूद्राक्ष पौधरोपण एवं वन महोत्सव के इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी पौधरोपण किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता की गरिमा को बनाये रखें। स्वतंत्रता के मूल उद्देश्य से हटकर एवं संविधान के विपरीत कोई काम न करें। बिलासपुर ऐतिहासिक नगरी है, यहीं से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। ताम्रध्वज साहू ने आचार्य गिरधर शर्मा द्वारा रूद्राक्ष पौधरोपण के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उनके द्वारा 108 रूद्राक्ष पौधरोपण नवा रायपुर में किये जाने के आग्रह पर कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। साथ ही प्रयास करेंगे कि नवा रायपुर में आरक्षित जगहों पर रूद्राक्ष पौधरोपण कर आचार्य के सपना को पूरा करेंगे।

प्रभारी मंत्री ने एसईसीएल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को रचनात्मक कार्य की दिशा में आगे आने के लिये आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यहां जितने भी उद्योगपति हैं, स्थानीय अस्पताल के प्रत्येक वार्ड को चिन्हांकित कर देखरेख के लिये उन्हें जिम्मेदारी दी जायेगी। इसके लिये प्रस्ताव तैयार करने के लिये निर्देशित किया। श्री साहू ने अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्य संस्कृति में बदलाव लाने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्वक काम होना चाहिये। प्रत्येक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहें।कार्यक्रम को बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह अटल श्रीवास्तव, विवेक बाजपेयी ने भी संबोधित किया। आचार्य गिरधर शर्मा ने रूद्राक्ष पेड़ की महत्ता के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मनीष दत्त एवं राघवेन्द्र दुबे ने मंत्री जी को पुस्तक भेंट किये। रूद्राक्ष पौधरोपण एवं वन महोत्सव के इस कार्यक्रम में नरेन्द्र बोलर, विजय केशरवानी, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,