
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के आस पास हाइवे में लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिसमें अज्ञात आरोपी हथियारों के दम पर मारपीट कर लूटपाट को अंजाम दे रहे है। बीती रात भी चकरभाठा थाना क्षेत्र में चिचिरदा मोड़ के पास बोदरी में हाइवे से पैदल घर लौट रहे 3 रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से 3 से 4 आरोपियों ने चाकू से हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, जिनसे आरोपियों ने 3 मोबाईल और नगदी सहित 68000 की लूट की है, साथ ही तीनों पर चाकू से हमला कर जान लेने की कोशिश करते हुए घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार करण प्रधान, नितेश यादव और अमित पनरिया एक रेस्टोरेंट में वेटर है, 10 जून की रात रेस्टोरेंट बन्द होने के बाद तीनों पैदल अपने रूम जाने निकले थे, जो अभी चिचिरदा मोड़ के पास पहुँचे थे, तभी एक बाइक और स्कूटी में 3- 4 लोग आए और बोतल में रखे पानी को पीने मांगे, जिन्हें जब पानी दिए तो उन्होंने सूनेपन का फायदा उठाकर उन्हें चाकू दिखाते हुए कॉलर पकड़कर चिचिरदा मोड़ की ओर ले गए और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे, जिससे तीनों के पैरों और जांघ में गंभीर चोटें लगी है, जिसके बाद आरोपीयो ने उनसे 3 मोबाईल फोन, हेडफ़ोन और नगदी 8000 रुपए सहित कुल 68000 रुपए के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घायल रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने किसी तरह राहगीरों की मदद से 112 को कॉल किया और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें सिम्स उपचार के लिए लाया गया। मामले में पीड़ितों का उपचार जारी है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन – चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 34-IPC, 394-IPCके तहत मामला दर्ज कर लिया है।