बिलासपुर

बिलासपुर : चरित्रशंका पर आरोपी पति ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट….होली की रात हत्या कर हो गया था फरार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – चरित्र शंका पर अपनी पत्नी कि हत्या करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि भरत चौक चिंगराजपारा के पास एक मकान में महिला की लाश मिली है। जिसपर सरकंडा पुलिस ने मौके पर पहुंच। जांच शुरू की जिसमे पता चला कि पति मुकेश साहू और मृतका श्वेता कौशिक ने लव मैरिज कर कुछ दिनों से वहा रह रहे थे। जहाँ होली की रात चरित्र शंका पर उपजे विवाद के बाद मुकेश ने शराब के नशे में अपनी पत्नी श्वेता कौशिक पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी पति कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस से फरार होने के फिराक में था। लेकिन सकरंडा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने उनके मसूबो पर पानी फेरते हुए रेल्वे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।

बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर बिलासापुर लाई है। पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को चरित्र शंका के आधार पर अंजाम देने की बात कही है । वही इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक राकेश यादव, आरक्षक विकास यादव एवं आरक्षक रविशंकर यादव का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- घर में अकेली नाबालिग को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार... पीड़िता की आपबीती सुनकर परिजनों ने... पचपेड़ी पुलिस ने कच्ची महुआ शराब पर कसा शिकंजा, 21 लीटर शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी....एक मेडिकल स्टोर सील, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक थाम... ससुर ने दामाद को पीटा....हत्या की नीयत से गर्दन पर किया धारदार तब्बल से वार, आरोपी गिरफ्तार किशोरी से सोने के जेवर लेकर धोखाधड़ी..... आरोपी ने 3.50 लाख कीमती जेवर लेकर दिए मात्र 30 हजार, बिलासपुर पुलिस का “चेतना अभियान”.... 50 लाख कीमती 220 गुम मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को, NTPC सीपत:- हादसे में घायल दूसरे श्रमिक युवक की भी हुई मौत...अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद एनटीपीसी सीपत हादसा: एक मजदूर की मौत, एक गंभीर..4 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त, विधायक ने मांगा 50 लाख ...