
उदय सिंह
बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के कुलपति बंगला रोड में बिरकोना जाने वाले रास्ते में सड़क से 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के आसपास उम्र की सड़ी गली लाश मिली है जिसने ऊपर में रेड क्लर की फूल टी शर्ट और नीचे ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है जो औंधे मुंह पड़ा हुआ था।
शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास ग्रामीणों ने तेज बदबू आने से पास जाकर देखने पर पता चला कि बदबू वाली जगह पर किसी इंसानी शव पड़ा हुआ है जो बुरी तरह से सड़ चुका है अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश 7 से 8 दिन पुरानी है,
तत्काल इसकी सूचना कोनी थाना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सिम्स भेज अज्ञात शव के बारे में जानकारी जुटा रही है।