
उदय सिंह
मस्तूरी – बदहाल सड़क की स्थिति से नाराज सात ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बुढीखार के पास सुबह 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक घंटे का चक्काजाम किया। तेज धूप और गर्मी में हुए इस विरोध के कारण हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की स्वीकृति के बावजूद दस वर्षों से इसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ और बरसात में हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं।
ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जर्जर सड़क में जगह-जगह गड्ढों के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। यही वजह रही कि ग्राम डंगनिया, चकरबेढा, कुटेला, विद्याडीह, ठाकुरदेवा, खपरी, बुढीखार, जैतपुर, नवागांव, बकरकूदा, सरसेनी और मटिया के लोग सड़क पर उतर आए। चक्काजाम के दौरान स्कूली बसें भी फंस गईं, जिससे बच्चे आधे घंटे तक धूप में परेशान रहे। मौके पर पहुंचे एसडीओपी लालचंद मोहल्ले, मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर,
पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन और मल्हार चौकी प्रभारी ओंमकार दिवान के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थिति संभाली। तहसीलदार जयंती देवांगन और नायब तहसीलदार रोशन साहू ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर कम सक्रिय दिखे, जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के ईई एल. ईक्का और सब-इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि अगले दिन से गड्ढों में डब्ल्यूबीएम व मुरुम डालकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया जाएगा।
साथ ही, शासन से राशि स्वीकृत होते ही सड़क का पूर्ण नवीनीकरण करने का वादा किया गया। तहसीलदार देवांगन ने बताया कि तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा और भविष्य में सड़क को पूरी तरह मजबूत व टिकाऊ बनाया जाएगा। आश्वासन के बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने दोपहर 1 बजे चक्काजाम समाप्त किया।