सक्ती

युवती का अपहरण और 15 लाख रुपए फिरौती का मामला…चंद घण्टे में सक्ति पुलिस ने बिलासपुर से किया युवती और युवक को बरामद

रमेश राजपूत

सक्ति – गुरुवार की शाम चौपाटी से लापता युवती के अपहरण और फिरौती के रूप में 15 लाख रुपए की डिमांड किये जाने के मामले में पुलिस ने गंभीरता से सक्रियता दिखाते हुए अपहृत युवती को बिलासपुर जिले से एक युवक के पास से बरामद कर लिया है, जिन्हें अपनी अभिरक्षा लेकर पुलिस सक्ति के लिए रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राम नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई डकेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी लगभग 07ः30 बजे चौपाटी के पास से लापता हो गई थी रात लगभग 09ः38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी नही देने पर जान से मारकर लाश बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी।

घटना की सूचना आज 28.06.2024 को 12ः00 बजे प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 ठीमों को गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सूरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर लड़की को एक लडके के साथ बिलासपुर में बरामद कर लिया गया है, जिसे लेकर पुलिस टीम सक्ती रवाना हो गई है, जिसमें सभी पहलुओं पर पुलिस सुक्ष्म विवेचना कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार