
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- जिले में एक बार फिर सूदखोरों के चक्कर में फंसकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व में शर्मा परिवार के मुख्या ने सूदखोर की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना के बाद पुलिस ने सुधखोर को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पुरा मामला सरकंडा थाने का बताया जा रहा है। जहां शताब्दी नगर सोनगंगा कालोनी निवासी सुमित कुमार शर्मा ने 8 फरवरी को अपने घर में फांसी लगा ली।जिसे परिजनों ने आनन-फानन में अपोलो हॉस्पिटल एडमिट कराया जहां 9 फरवरी को इलाज के दौरान सुमित कुमार शर्मा की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी सूदखोर के खिलाफ मृतक की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है।
जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक ने आत्म हत्या के पूर्व अपने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली जिसमे मृतक द्वारा कृष्णा राठौर द्वारा उधार के पैसे वापस मांगने के लिए प्रताड़ित करना बताया साथ ही उधार के पैसे वसूलने के लिए मृतक के आई 10 कार CG 10 AG 4882 को अपने घर में रख लेना बताया और इन्ही बातो से प्रताड़ित हो कर आत्महत्या करना बताया था।
जिसपर मृतक की पत्नी श्रेया सुमन शर्मा की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जहां शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को मृतक की गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।