
भुवनेश्वर बंजारे
रतनपुर – पार्टी के दौरान दो गुटों में आपसी झगड़े के बाद चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कहरापारा निवासी नीतेष कहरा ने 6 नवंबर को रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने बताया कि शाम को नीतेष,उद्धव बरिहा, संजय सिदार, उदित आर्मो के साथ दुलहरा तालाब के पास पार्टी कर रहे थे। इसी बीच उनके साथ गाली देने के बात को लेकर दुर्गेश साहू, राजू यादव व अन्य लोगों के बीच विवाद हो गया। जिसपर आरोपी युवकों ने उदित आर्मो पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में रतनपुर अस्पताल में भेजा गया था। इधर इस मामले में पुलिस ने आरोपियों कि खोजबीन शुरू की। जहा मुखबीर कि सूचना पर दुर्गेश कुमार साहू ,सिंघरी निवासी लोकेष कुमार कोशले, सरकंडा निवासी राजू यादव, अरविंद कौशिक,पंकज साहू के ठिकाने में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।