रायपुर

कोरोना अपडेट :- कोरोना का कहर बरपा रहा आफत, प्रदेश में 15000 से अधिक नए संक्रमित तो 215 मरीज़ो की हुई मौत….जिलों में लगातार बढ़त बनाये हुए है आंकड़े

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना की आंधी थमने का नाम ही नही ले रही है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में संक्रमण की रफ्तार अपने चरम पर है। इसी कड़ी में बीते 24 घण्टो में प्रदेश में 15084 मरीजो की पहचान की गई है। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 667446 हो गई है। स्टेट हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में सबसे ज्यादा प्रकोप है। जिनमे सबसे टॉप पर रायपुर जिला है। जहाँ 1394 मरीजो की पहचान की गई है। जबकि दूसरे नंबर पर बिलासपुर जिले ने बढ़त हासिल करते हुए 1296 मरीज मिले है। इधर दुर्ग में 1183 तो  रायगढ़ में 1085, कोरबा में 1036, मिले है। फिलहाल इन जिलों में संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है। इसके अलावा प्रदेश में संक्रमितो के मौत भी बेलगाम हो चुकी है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 215 मरीजो की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिनमे राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 62 मरीजो की मौत हुई है। जबकि बिलासपुर में 28, दुर्ग में 18, कोरबा में 17, धमतरी में 13, राजनांदगांव और जांजगीर में 10-10लोगों की मौत हुई है। जिनके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 7536 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है। कि प्रदेश में सोमवार को 14977 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके साथ अब प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 558558 हो गई है। लेकिन अब भी 121352 मरीज एक्टिव है। 

नही थम रहा कोरोना का प्रकोप,,हर घण्टे 2 जिंदगियां निगल रहा…

न्यायधानी में कोरोना अपने पूरे उफान पर है। जहाँ हर एक सेकंड एक नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। बीते 24 घण्टो में जिले में 1296 मरीजो के मिलने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है।  जिनमे एकबार फिर सबसे अधिक शहरीय इलाको में 748 मरीज मिले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 35321 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजो की संख्या 10 हजार के पार पहुँच चुकि है। जिले में कोरोना की आंधी इस कदर अपना कहर बरपा रही है। कि इसके जद में शहर के हर गली मोहल्ले चपेट में आ चुके है। संक्रमण के कहर से डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,रेल्वे कर्मी,सीआरपीएफ सहित हर वर्ग के लोग आ चुके है। इधर जिले में मौत के आकड़े डराने लगे है। वर्तमान में बिलासपुर में हर घण्टे 2 मरीजो की साँसे कोरोना छीन रहा है। बीते 24 घण्टो में जिले में 48 संक्रमितो की मौत हुई है। जिनका इलाज घर सहित हॉस्पिटलों में चल रहा था। जिनमे 39 मरीज शहरीय इलाको के है। तो वही 9 मरीज अलग अलग जिलों से है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 858 हो चुकि है। 

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक