कोटा

चोरी के रेंजर सायकल खरीदने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 60 हजार कीमती 10 सायकल बरामद, पुलिस जुटी शातिर चोर की तलाश में

रमेश राजपूत

कोटा – जिले में चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करने एसपी से मिले निर्देश पर थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में कोटा पुलिस टीम द्वारा 20.01.2024 को 10 नग रेंजर साइकिल को बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेंद्र कुमार भारती निवासी कोटा ने 19.01.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई की उनके नाती का रेंजर साइकिल 13.01.2024 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पूर्व में भी रेंजर साइकिल चोरी होने की मोबाइल के माध्यम से मौखिक शिकायत थाना प्रभारी कोटा को मिल रही थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना प्रभारी कोटा द्वारा पुलिस टीम बनाकर थाना कोटा क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी जा रही थी, मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम भरारी में संजय दास मानिकपुरी तथा ग्राम नेवरा में बलिराम खांडे अपने पास चोरी का रेंजर साइकिल रखे है। सूचना के आधार पर ग्राम नेवरा तथा भरारी में दबिश देकर बलिराम खांडे से 04 नग तथा संजय दास मानिकपुरी भरारी के कब्जे से कुल 06 नग रेंजर साइकिल, दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 10 रेंजर साइकिल अनुमानित कीमत 60000 रुपए को पृथक-पृथक जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। वही मामले के मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक टी.एस. नवरंग, सउनि ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, जलेश्वर साहू, संजय श्याम, हरनारायण नेटी, म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...