
उदय सिंह
पचपेड़ी – जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पचपेड़ी क्षेत्र में दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा नशा विरोधी चेतना अभियान और प्रहार अभियान के तहत जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश के पालन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पचपेड़ी निवासी माया मधुकर 28 वर्ष, पति स्व. हरभजन मधुकर, अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब छिपाकर बिक्री की तैयारी कर रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा। मौके से 35 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूटे, प्रधान आरक्षक मनीराम, आरक्षक नरसिंह राज, आरक्षक विकास कुर्रे, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, आरक्षक रोहित टंडन एवं महिला आरक्षक यशोदा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।