
रमेश राजपूत
कोटा – थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नील बाजार कोटा में हुई चोरी का खुलासा कर 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान कीमती करीब 25,000/- जब्त किया है। प्रार्थी जैतराम साहू निवासी तिफरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अगस्त की रात उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने कांच की थालियां, लोटा, सीलिंग फैन, बल्ब, हाथ घड़ी और DVR चोरी कर लिया। मामले में एफएसएल, डॉग स्क्वाड और पुलिस टीम को लगाया गया।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों अशोक शिकारी 20 वर्ष निवासी टांडा और आकाश सिंह 39 वर्षनिवासी तारबाहर सिग्नल के पास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग सहित पुलिस टीम और डॉग मास्टर आरक्षक 524 मनोज कुमार साहू व पुलिस डॉग ‘विमला’ की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने कहा कि अपराध और असामाजिक तत्वों पर निगरानी के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग लगातार जारी रहेगी।