
जुगनू तम्बोली
रतनपुर – पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नावागांव (मोहंदा) निवासी भगवानदीन साहू 65 वर्ष अपने घर के बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब छुपाकर रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम 21 अगस्त को मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके घर बाड़ी में दबिश दी, जहां से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 9 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। रतनपुर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने और बनाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।