
रमेश राजपूत

उरला– प्रदेश में संचालित डायल 112 के क्विक क्विक रिस्पांस से एक और जिंदगी सफलतापूर्वक बचाई गई है यह ताजा मामला उरला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक महिला अचानक डेढ़ सौ फीट कुए में जा गिरी आसपास के लोगों ने देखा कि महिला के हाथ पैर हिल रहे थे जिसे बचाने के लिए तत्काल ही 112 हेल्पलाइन नंबर को कॉल किया गया जहां 112 के टाइगर वन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां उन्होंने आसपास के लोगों से रस्सी का व्यवस्था करके आरक्षक क्रमांक 163 छत्रमणी यादव एवं चालक क्रमांक 838 तामेश्वर साहू कुएं में उतर गए जहां कड़ी मशक्कत के बाद महिला को स्ट्रेचर में लेटाया गया। जिसके बाद स्ट्रेचर को मजबूत रस्सी से बांधकर लोगों के सहायता से धीरे-धीरे करके महिला को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया। तबतक टाइगर टीम के सूचना पर 108 के माध्यम एम्बुलेंस पहुँच चूकि थी। जिसे तत्काल महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डायल 112 के त्वरित कार्यवाही से एकबार फिर एक महिला की जान बच सकी है। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र के लोगो ने टाइगर 1 की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।