
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तिफरा विद्युत नगर कॉलोनी निवासी कौशिल्या लहरे की मां साधिन बाई 60 वर्ष अपने घर से मिनीबस्ती जरहाभांठा बच्चों से मिलने के लिए निकली थीं। शाम लगभग 6:30 बजे जब वह महाराणा प्रताप चौक पहुंचीं, तभी पुष्पराज बस क्रमांक CG10BZ0993 के चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में साधिन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर रोजाना तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना जारी है।