पचपेड़ी

पचपेड़ी: शिवनाथ नदी के किनारे बोरी में बंद मिली महिला की लाश…हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में,

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम शिवटीकारी में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब शिवनाथ नदी के किनारे बोरी में बंधी हुई महिला की लाश मिली। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने नदी किनारे बोरी को देखा,

जिसमें से दुर्गंध आने पर उन्होंने नजदीक जाकर जांच की और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने बोरी खोलने पर पाया कि अंदर पत्थरों और लोहे के तार से बंधा हुआ महिला का शव था।

सूचना पर एडिशनल एसपी अर्चना झा, डीएसपी मोहले सहित पचपेड़ी थाना पुलिस और फॉरेंसिक सहित पूरी टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी में फेंका गया होगा। शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।

पुलिस ने आसपास के गांवों में अज्ञात महिला की पहचान के लिए पतासाजी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद ही आगे की जांच और कार्रवाई की दिशा तय होगी। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

फिलहाल पुलिस अज्ञात महिला की शिनाख्त और हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। यह मामला हत्या और साक्ष्य छिपाने की गंभीर साजिश की ओर इशारा करता है, जिसे लेकर पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक