बिलासपुर

जिले में फिर वैक्सीन की किल्लत, सीमित केंद्रों में एक ही दिन के लिए स्टॉक शेष….राजधानी से वैक्सीन आने का इंतजार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए शुरू किए गए अभियान में रविवार से ब्रेक लग जाएगा। जहाँ शनिवार को ही केवल 6 सेंटरो में ही टिका लग सकेगा। आगामी 24 घंटो में जिले में एकबार फिर वैक्सीन की कमी होने वाली है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है। क्योंकि प्रदेश के राजधानी से ही जिले में सीमित रूप में वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में लगातार जिले के वैक्सीनेशन सेंटरो में वैक्सीन की कमी निर्मित हो गई है। जिससे अंचल की आम जनता खासी परेशान है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से 12000 हजार वैक्सीन जिले में उपलब्ध होने के बाद से 18 प्लस का टीकाकरण शुरू हुआ था। जांच चंद दिनों के भीतर ही सभी टीकाकरण केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ी थी। युवाओं के इस उमंग और उत्साह के बीच रविवार से जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया जाएगा। इस मामले में जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सेमुवल ने बताया की जिले में वर्तमान में सीमित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं। जिस वजह से शनिवार को शंकर नगर,हायर सेकंडरी स्कूल सरकंडा और तिफरा में कोवेक्सिन के कुल 400 टिके 18 प्लस के लोगो को लग सकेंगे। जबकि कोविशिल्ड का टीका जिला अस्पताल औऱ ब्रजेश स्कूल में करीब 200 लोगो को लग सकेगा। उक्त 6 टीकाकरण केंद्रों में सीजीटिका पोर्टल से ही पंजीयन कर एलॉटमेंट करना होगा। जिसके बाद ही शनिवार को चयनित लोगो को टीका लग सकेगा। 

वैक्सीन आने की उम्मीद फिलहाल कम..

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सेमुवल ने बताया कि जिले में फिलहाल कोई भी वैक्सीन की नई खेप आने की जानकारी नही दी गई है। जिस वजह से आगामी दिनों में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन नही हो सकेगी। हालाकि सूत्रों की माने तो 20 जून के बाद प्रदेश में वैक्सीन की खेप उपलब्ध हो सकेगी। जिनके बाद पुनः सुगम तरीके से न्यायधानी में 18 प्लस के वैक्सीनेशन शुरू हो सकेगा। 

45 प्लस के लिए उपलब्ध है वैक्सीन…

रविवार से भले ही 18 प्लस के लिए सेंटरो में वैक्सीन उपलब्ध नही रहेगी। लेकिन 45 प्लस वालो के लिए केंद्रों में पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता है। लिहाजा चयनित केंद्रों में 45 प्लस के लोग प्रथम और दूसरे डोज का टीका लगवा सकेंगे। 

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार