
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – अकलतरा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बीती 24 अगस्त की रात करीब 1 बजे लूट की नीयत से घर में घुसे एक आरोपी को ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान चेतन महंती 36 वर्ष निवासी वार्ड 38, थाना जीआरपी भिलाई-3, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। प्रकरण के अनुसार कल्याणपुर निवासी राकेश दास की मां बरामदे में सो रही थीं, तभी आरोपी हाथ में हसिया लेकर घर में घुस गया और महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने का प्रयास करने लगा। महिला के शोर मचाने पर परिजन जाग गए तो आरोपी ने हसिया गले पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। भय का माहौल बनाते हुए वह भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। सूचना पर अकलतरा पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई की। आरोपी से घटना में प्रयुक्त हसिया बरामद किया गया है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 331(4), 351(3), 115(2), 309(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।