
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकण्डा थाना पुलिस ने महज 12 घंटे में झपटमारी की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम प्रदीप सोनी 36 वर्ष, निवासी रामायण चौक, चांटीडीह बताया गया है। उसके पास से सोने की चैन और नगद रकम कुल 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पहली घटना में पीड़ित अमृतलाल गुप्ता हरि मॉडल स्कूल के पीछे स्थित मंदिर से लौट रहे थे। तभी नीले रंग के ई-रिक्शा चालक ने उन्हें रोका और शुगर-बीपी के बहाने बातों में उलझाकर उनके गले से सोने की चैन झपट ली।दूसरे मामले में व्हीआईपी सिटी निवासी रामाधार साहू मेडिकल स्टोर जा रहे थे।
लोयला स्कूल रोड पर आरोपी ने उन्हें रोका और डिस्काउंट रेट पर दवा दिलाने की बात कहकर जेब से निकले 17 हजार रुपये झपट लिए।दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान 27 अगस्त को सूचना मिली कि संदिग्ध ई-रिक्शा चालक मोपका चौक की ओर घूम रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रदीप सोनी ने दोनों घटनाओं को स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर झपटे गए सोने की चैन और नगदी रकम बरामद कर जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया।