
रमेश राजपूत
तखतपुर – मंडी चौक तखतपुर में शनिवार दोपहर भाजपा विधायक के जन्मदिन अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान पाकेटमारों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी राजेन्द्र मेरसा, निवासी ग्राम बराही, जो तखतपुर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।राजेन्द्र मेरसा ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे जब वे भाजपा कार्यकर्ताओं संग स्वागत कार्यक्रम में शामिल थे, तभी उनके पीछे जेब में रखे लगभग 2000 रुपये को अज्ञात युवक ने पाकेटमारी कर निकाल लिया। साथी कार्यकर्ता दिलीप तोलानी ने यह घटना देख ली और शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम प्रकाश मरावी पिता मंगल मरावी उम्र 23 वर्ष, निवासी पंडरिया जिला कबीरधाम बताया। इसी दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने साथ हुई पाकेटमारी की शिकायत की। डॉ. अश्वनी गुप्ता के 31 हजार रुपये, दिलीप तोलानी के 5 हजार रुपये, प्रमोद निर्मलकर के 5 हजार रुपये और परमानंद धुरी के 3 हजार रुपये चोरी होना बताया गया। पकड़ा गया आरोपी प्रकाश मरावी के खिलाफ थाना तखतपुर पुलिस ने धारा 304-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया और कार्यकर्ताओं ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।