
रमेश राजपूत
जांजगीर-चापा – थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में शराब सेवन के बाद दो युवकों की मौत के रहस्य को सायबर टीम ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने घटना में मुख्य साजिशकर्ता भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टण्डन तथा उसके चचेरा भाई अनिल टण्डन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना के दौरान आरोपियों के कब्जे से सुहागा, रेपर एवं बड़ा सूजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक सूरज यादव व मनोज कश्यप दिनांक 15.09.2025 को प्रातः लगभग सात बजे गांव के शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टण्डन के पास जाकर शराब खरीदी और वहीं बैठकर सेवन किया। थोड़ी ही देर में दोनों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर पंचनामा व पोस्टमार्टम किया गया।

जांच में पुलिस ने पाया कि मृतकों व आरोपी के बीच पहले से वाद-विवाद व धमकियों का विवाद चलता था, जिससे आरोपी परेशान था और उसने हत्या की साजिश रची। जांच के दौरान पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने अंग्रेजी शराब में पहले से सुहागा मिलाकर रख दिया था और अधिकारियों के मुताबिक मृतक जब शराब लेने आए तो उन्हें ही वह मिलाकर दी गई शराब दी गयी। सायबर एवं जांच टीमों ने तकनीकी व गवाहियों के आधार पर सख्त पूछताछ की, जिसके बाद भोला टण्डन ने कृत्य स्वीकार कर साजिश व हत्या की सम्पूर्ण बात बताई। एसपी विजय कुमार पाण्डेय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में गठित टीम विशेष भूमिका में रही। मामले में धारा 103(1), 61(2), 123 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।