
भुवनेश्वर बंजारे
सक्ती – रिटायर्ड आर्मी वाले के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे 366500 रुपए की कीमती सामान जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गिधौरी निवासी अमर सिंह कंवर जो की रिटायर्ड आर्मी मैन है। उन्होंने पूर्व में सक्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी के खाते से 02 किस्त में कुल 08 लाख रुपए को सकरेली कला निवासी लाभेश साहू द्वारा चेक में फर्जी साइन कर आहरण कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2), 61 (2) बीएनएस कायम कर जांच शुरू कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी लाभेश कुमार साहू को गिफ्तार कर पुछताछ कि जहा आरोपी ने पूरे षडयंत्र का कच्चा चिट्ठा पुलिस के समक्ष खोल दिया। जहा आरोपी ने बताया कि दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर प्रार्थी के पत्नी का चेक लाकर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर आठ लाख राशि आहरण किया। फर्जी हस्ताक्षर कर आहरण करने में दो विधि से संघर्षरत बालक और दीपक कुर्रे के साथ मिलकर एक बार में तीन लाख रूपये और दूसरे बार में पांच लाख रूपये का निकाला था। जिसके बाद आरोपियों ने बैक से निकाले गए रकम को आपस में बंटवारा कर लिया।

आरोपियों के अनुसार उक्त रकम से मोबाईल वन प्लस कंपनी का किमती 20000 रूपये, एक मोबाईल सेमसंग कंपनी किमती 121000 रूपये, तीन नग चांदी का राखी किमती 1500 रूप्ये जुमला 122000 रूप्ये आरोपी लाभेश कुमार साहू से एक मोबाईल आई फोन कंपनी का किमती 64000 रूप्ये एक चांदी का कडा किमती 1500 रूप्ये एक चांदी का अंगुठी किमती 500 रूप्ये जुमला 66000 रूपये और आरोपी दीपक कुर्रे से एक मोटर सायकल होण्डा कंपनी का एसपी साईन किमती 158000 रूपये का समान खरीदा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने कुल 366500 रुपए का समान जब्त किया है। इस पुरे प्रकरण में विधी से संघर्षरत बालकों पुलिस ने न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर में भेजा तो वही सकरेली निवासी लाभेश कुमार साहू और सेन्द्री निवासी दीपक कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, प्रधान आर. संजीव शर्मा, आरक्षक यादराम चंद्रा, प्रमोद खाखा व कुंवर बज्रसेन लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।