
उदय सिंह
तखतपुर – गुरुवार शाम अचानक मौसम बदलने के साथ ग्राम भथरी में बड़ा हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे एक दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भथरी निवासी छोटू कैवर्त 28 वर्ष पिता भागवत कैवर्त अपनी पत्नी संगीता कैवर्त 23 वर्ष के साथ खेत की बाड़ी में सब्जी की खेती कर रहा था। शाम लगभग 5:30 बजे अचानक आसमान में तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। दोनों इसकी चपेट में आ गए। जोरदार धमाके के बीच छोटू कैवर्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन छोटू को नहीं बचाया जा सका। घायल संगीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर कर दिया। अचानक घटी इस घटना से मृतक के परिवार और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता दिलाने की मांग की है।