
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्यवाही करते हुए 40 पाव देशी शराब जप्त की है। पुलिस ने आरोपी प्रमोद साहू 30 वर्ष, निवासी ग्राम केवटाडीह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में थाना प्रभारी पचपेड़ी ने एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। दौरान गश्त पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केवटाडीह निवासी प्रमोद साहू अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बिक्री करने की तैयारी कर रहा है। सूचना की पुष्टि पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी को 28 सितम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।ज्ञात हो कि पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ इसी तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।