
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – पुलिस ने एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना चांपा क्षेत्रांतर्गत 30 सितंबर को दर्ज महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। महिला ने रिपोर्ट में बताया था कि 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच कुछ युवकों ने उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक अनाचार किया और फरार हो गए। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता और साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने चांपा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और महज कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने तत्परता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में पदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्णा खुटे, अनिल महिलांगे, सुरज टंडन, दीपेश कुर्रे और शानू मीरझा सभी उम्र 19 वर्ष, निवासी घोघरानाला चांपा शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय महिला को अकेला पाकर इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिए। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई समाज को यह सशक्त संदेश देती है कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस पूरी कार्यवाही में थाना चांपा के अधिकारी-कर्मचारी, साइबर सेल के सदस्य और थाना बल की सक्रिय भूमिका रही।